अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कोलोराडो राज्य में ऑरोड़ा शहर के सिनेमाघर में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के घटनास्थल का दौरा करेंगे और पीड़ित परिवारों से भी मिलेंगे.
सिनेमाघर में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में 12 लोग मारे गए थे. वहां बैटमैन श्रृंखला की फिल्म 'बैटमैन: द डार्क नाइट राइजेज' का प्रदर्शन हो रहा था.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति घायलों से मिलने के साथ-साथ शोक संतप्त परिजनों तथा ऑरोड़ा के अधिकारियों से भी मिलेंगे.
सिनेमाघर में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में 59 लोग घायल हो गए थे. घटना के बारे में मालूम होने के बाद ओबामा फ्लोरिडा में अपना चुनाव प्रचार अभियान जल्द समाप्त कर वाशिंगटन लौट आए. घटना को 'जघन्य अपराध' करार देते हुए उन्होंने इसे 'मूर्खतापूर्ण' तथा 'अकारण' बताया.
राष्ट्रपति ने घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में अमेरिकी झंडे को छह दिन तक आधा झुकाने का भी निर्देश दिया है.