scorecardresearch
 

ईरान को रोकने के लिए सभी शक्तियों का प्रयोग: ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए सैन्य प्रयासों सहित सभी तरह की अमेरिकी शक्ति को आजमाया जा सकता है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए सैन्य प्रयासों सहित सभी तरह की अमेरिकी शक्ति को आजमाया जा सकता है.

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का परमाणु हथियार हासिल करना न केवल अमेरिका और इस्राइल के सुरक्षा हितों के खिलाफ होगा बल्कि इसके आतंकवादियों के हाथों में भी जाने की आशंका है.

ईरान को अब तक के सबसे कड़े संदेश में ओबामा ने अमेरिकी-इस्राइल लोक मामलों की समिति पालिसी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान पर दबाव बनाने और उसे परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए हम सभी तरह की अमेरिकी शक्ति का प्रयोग करेंगे. परमाणु संपन्न ईरान इस्राइल की सुरक्षा को चुनौती देगा. यही नहीं यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को भी चुनौती देगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ईरानी परमाणु हथियार के आतंकवादी संगठनों के हाथों में भी जाने की आशंका रहेगी. उधर, इस्राइल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने ईरान की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि अगर लड़ाई के लिए बाध्य किया जाता है तो उसका जबर्दस्त जवाब दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement