scorecardresearch
 

चैपल की टिप्पणी से परेशान नहीं हूं: गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पूर्व कोच ग्रेग चैपल के उस दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें इस ऑस्ट्रेलियाई ने कहा था कि राहुल द्रविड़ जब भारतीय कप्तान थे तब उन्हें टीम के साथियों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पूर्व कोच ग्रेग चैपल के उस दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें इस ऑस्ट्रेलियाई ने कहा था कि राहुल द्रविड़ जब भारतीय कप्तान थे तब उन्हें टीम के साथियों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला.

गांगुली ने कहा कि वह चैपल की टिप्पणी से परेशान नहीं हैं. चैपल ने गांगुली का नाम लिये बिना हाल में जारी हुई किताब में लिखा है कि द्रविड़ भारत का सबसे सफल कप्तान बन सकता था लेकिन टीम के कुछ सदस्यों को उनकी सफलता पच नहीं पा रही थी.

गांगुली ने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि उनकी (ग्रेग चैपल) टिप्पणी ने मुझे द्रविड़ के खिलाफ कर दिया. उन्होंने(राहुल द्रविड़ .. टाइमलेस स्टील नामक किताब में) जो टिप्पणी की है, उसे मैंने पढ़ा है.’

गांगुली ने कहा, ‘वह जो चाहें लिख सकते हैं. लेकिन मैं ग्रेग चैपल के बारे में आगे बात नहीं करना चाहता हूं.’

चैपल और गांगुली के संबंध काफी कड़वे रहे थे. इधर दिल्ली में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी चैपल के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.'

Advertisement
Advertisement