scorecardresearch
 

41 मेगापिक्सल वाला नोकिया 'प्योरव्यू 808' मोबाइल भारत में लॉंच

नोकिया ने अपना नया फोन प्योरव्यू 808 बुधवार को भारत में पेश किया. कंपनी की इस पेशकश से सैमसंग ग्लैक्सी एसथ्री तथा एचटीसी वन जैसे स्मार्टफोन के साथ साथ निकोन तथा सोनी जैसे कैमरों को भी चुनौती मिलने की संभावना है क्योंकि इसमें 41 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा लगा है.  

Advertisement
X
नोकिया प्योरव्यू 808
नोकिया प्योरव्यू 808

नोकिया ने अपना नया फोन प्योरव्यू 808 बुधवार को भारत में पेश किया. कंपनी की इस पेशकश से सैमसंग ग्लैक्सी एसथ्री तथा एचटीसी वन जैसे स्मार्टफोन के साथ साथ निकोन तथा सोनी जैसे कैमरों को भी चुनौती मिलने की संभावना है क्योंकि इसमें 41 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा लगा है.

नोकिया इंडिया के निदेशक विपुल मल्होत्रा ने संवाददाताओं को से कहा, डॉल्बी लेबोरेटरीज तथा कार्ल जेइस के साथ मिलकर हमने दुनिया का पहला सुपर कैमरा फोन बनाया है. फिलहाल स्मार्टफोन में कैमरे की क्षमता 5-12 मेगापिक्सल के कैमरे होते हैं. नोकिया ने इस लिहाज से नया मानक तय किया है.

नये फोन की कीमत 33,899 रुपये रखी गई है जो सैमसंग गैलेक्‍सी एस-3 (43,180 रु.) तथा एचटीसी वन (42,999 रु.) से काफी कम है.

नोकिया प्योरव्यू में चार इंच की टचस्क्रीन है और इसकी इंटरनल मेमोरी 16जीबी की है. उल्लेखनीय है कि स्मार्टफोन खंड में नोकिया को सैमसंग तथा एप्पल से कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है.

Advertisement
Advertisement