अपने भक्तों पर अनोखे तरीके से 'कृपा' बरसाने वाले निर्मल बाबा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं.
निर्मल बाबा का यस बैंक में 1 खाता बंद हो गया है. हिंदी दैनिक 'प्रभात खबर' के मुताबिक, पैसे में कमी की वजह से निर्मल बाबा का खाता बंद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, निर्मल बाबा के दूसरे बैंकों के खातों की संख्या में भी कमी आई है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या निर्मल बाबा के खिलाफ अब आर्थिक मुसीबतें भी सिर उठा रही हैं?
दूसरी ओर, दिल्ली में जून में तय निर्मल बाबा के 4 समागम रद्द होने के बावजूद कुछ लोग समारोह स्थल पर पहुंच रहे हैं. इनमें से कुछ निर्मल बाबा से मुलाकात के इरादे से पहुंच रहे हैं, तो कुछ रद्द समागम के पैसे वापस चाहते हैं.
बहरहाल, निर्मल बाबा से जुड़े मामलों के नतीजों की ओर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.