ओडिशा के अगवा बीजेडी विधायक झिना हिकाका को नक्सली गुरुवार को रिहा करने वाले हैं. गोपनीय सूत्रों के जरिए आजतक को यह जानकारी मिली है.
नक्सली गुरुवार सुबह 10 बजे तक विधायक को छोड़ देंगे. झिना हिकाका को कोरापुट के जंगलों में छोड़ा जाएगा. नक्सलियों की शर्त के मुताबिक झीना हिकाका विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. वैसे अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं है कि हिकाका की रिहाई के बदले नक्सलियों की कौन-कौन सी शर्त मानी गई है.
गौरतलब है कि ओडिशा के बीजेडी विधायक झीना हिकाका को नक्सलियों ने पिछले 23 मार्च को अगवा कर लिया था. हिकाका कोरापुट के लक्ष्मीपुर से विधायक हैं.