गुजरात में नरेंद्र मोदी के विरोधी क्या करेंगे. मोदी के विरोधी मोदी का कुछ बिगाड़ पाएंगे या उल्टे मोदी का कद और ऊंचा होगा. संजय जोशी प्रकरण के बाद जिस तरह से गुजरात में हलचल मची हुई है, ये सवाल अहम हो गया है. आज एक तरफ मोदी तो दूसरी तरफ उनके विरोधियों की सभा है. इस बीच दो और नए पोस्टर सामने आए हैं.
एक पोस्टर अहमदाबाद में एनसीपी के दफ्तर में लगा तो दूसरा राजकोट में. अहमदाबाद में एनसीपी संजय जोशी का स्वागत कर रही है तो राजकोट में आरएसएस के एक गीत की पंक्तियों के साथ रातों-रात संजय जोशी के पोस्टर लगा दिए गए. राजकोट में ऐसे वक्त में जोशी का पोस्टर लगा है, जबकि वहीं पर मोदी गुजरात बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक कर रहे हैं...
इस साल के अंत में चुनाव का सामना करने जा रहे गुजरात में बीजेपी के अंदर गजब की खलबली है. मोदी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी केशुभाई पटेल के गढ़ राजकोट में डेरा जमाए हुए हैं तो केशुभाई तमाम मोदी विरोधी दिग्गजों को गोधरा में इकट्ठा कर रहे हैं.