कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की किताब टर्निंग प्वाईंट्स के खुलासे पर सुषमा स्वराज, उमा भारती और सुब्रमण्यम स्वामी को आड़े हाथों लिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा की किताब से साफ है कि सोनिया गांधी चाहतीं तो प्रधानमंत्री बन सकती थी.
दिग्गी राजा ने कहा कि अब तक एनडीए ये झूठा प्रचार कर रही थी कि कलाम ने विदेशी मूल के मामले पर सोनिया को प्रधानमंत्री बनने से रोका था. उन्होंने कहा कि कलाम की किताब से सच सामने आ गया है.
हाल ही में कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के सार्वजनिक बयान देने पर रोक लगाते हुए कहा था कि वे पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं. इसलिए बयान जारी न करें. दिग्गी राजा के बयानों से पहले भी कांग्रेस मुसीबत में पड़ती रही है.
उधर दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में भष्ट्राचार के मुद्दे पर अन्ना हजारे का साथ मांगा है. भोपाल में बीजेपी से जुड़े दो कारोबारियों पर पड़े आयकर के छापे के बाद जमकर राजनीति शुरू हो गई है.
दिग्विजय सिंह ने अन्ना हजारे को चिट्ठी लिखी है और उनसे आग्रह किया है कि वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से ग्यारह सवालो के जवाब दिलवाएं. दिग्विजय ने पत्र में ये आरोप लगया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिसके सबूत मुख्यमंत्री के करीबियों के घर पड़े आईटी के छापे है.
दिग्विजय सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि बिना सरकार के संरक्षण के सात साल में कोई अरब पति नहीं बन सकता है.