scorecardresearch
 

पांच हजार से अधिक लोगों ने निर्वस्त्र तस्वीरें खिंचवाईं

सिडनी के ओपरा हाउस में तस्वीर खिंचवाने के लिये पांच हजार से अधिक निर्वस्त्र लोग मौजूद थे. इस मौके पर सभी उम्र के लोग सीपनुमा इमारत की सीढ़ियों पर सुबह से पहले ही मौजूद थे.

Advertisement
X

सिडनी के ओपरा हाउस में तस्वीर खिंचवाने के लिये पांच हजार से अधिक निर्वस्त्र लोग मौजूद थे. इस मौके पर सभी उम्र के लोग सीपनुमा इमारत की सीढ़ियों पर सुबह से पहले ही मौजूद थे ताकि जाने माने अमेरिकी कलाकार स्पेंसर ट्यूनिक उनकी तस्वीर खींच सकें.

इस पूरे आयोजन का नाम ‘द बेस’ दिया गया. इसमें अपेक्षा से अधिक लोग मौजूद थे. इस आयोजन को ऐसे समय रखा गया जब गत शनिवार सिडनी में समलैंगिकों की सालाना ‘मार्डी ग्रास परेड’ निकली.

ट्यूनिक ने कहा, ‘समलैंगिक पुरुष और महिलाएं गैर-समलैंगिकों के पास निर्वस्त्र मौजूद थे. इससे दुनिया में यह एक मजबूत संदेश गया कि ऑस्ट्रेलियाई लोग एक स्वतंत्र और समतावादी समाज को स्वीकार करते हैं.’

Advertisement
Advertisement