केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान 42,476 योग्यता-सह-साधन छात्रवृत्तियां प्रदान की. इनमें से 32,723 छात्रवृत्तियां मुस्लिम समुदाय के छात्रों, 5,764 छात्रवृत्तियां ईसाई छात्रों, 3,463 छात्रवृत्तियां सिख छात्रों, 516 छात्रवृत्तियां बौद्ध छात्रों और 10 छात्रवृत्तियां पारसी समुदाय के छात्रों को दी गईं. इसके लिए मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान 115.72 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की. वित्त वर्ष 2012-13 के लिए इस योजना का बजटीय प्रावधान बढ़ाकर 220 करोड़ रुपये कर दिया गया है और वास्तविक लक्ष्य भी बढ़ाकर 80 हजार छात्रवृत्तियां कर दिया गया है.
इस योजना में लक्ष्य का 30 प्रतिशत छात्राओं के लिए निश्चित किया गया है. वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान योग्यता-सह-साधन छात्रवृत्ति योजना से 36.82 प्रतिशत छात्राएं लाभान्वित हुईं. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की योग्यता-सह-साधन छात्रवृत्ति योजना तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले अल्पसंख्यक समुदायों से संबद्ध छात्रों के लिए बनाई गई है. यह योजना 2007-2008 में शुरू की गई थी और 31 मार्च 2012 तक 1,62,967 छात्रवृत्तियां प्रदान की जा चुकी थीं.