मोहित सूरी की नई फिल्म आशिकी-2 के लिए नए चेहरे की तलाश खटाई में पड़ गई है और उन्हें न सिर्फ फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य राज कपूर को लेना पड़ा, बल्कि फिल्म की परियोजना में भी देर हो गई. मोहित ने कहा, 'प्रतिभा खोज इस देरी की वजह है. शायद मैं थोड़ा सोच समझकर निर्णय लेता हूं, लेकिन जिन लोगों को हमने प्रतिभा खोज के जरिए देखा, वे चरित्र के अनुरूप नहीं थे.' उन्होंने स्वीकारा कि उन्होंने अपनी फिल्म में कोई बड़ा कलाकार नहीं लिया है.
मोहित की इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य राज कपूर हैं. श्रद्धा जहां पिछले दिनों 'लव का द एंड' में नजर आईं, वहीं आदित्य ने दो साल पहले आई फिल्म 'चेस' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने कहा, 'इन कलाकारों ने सफल फिल्में नहीं की हैं. लेकिन मुझे विश्वास है कि ये फिल्म को जीवन प्रदान करेंगे. अब मैं अपनी फिल्म शुरू करने के लिए उत्सुक हूं और मुझे लगता है हमें इसे अगले महीने शुरू करना चाहिए.' फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने कहा कि प्रतिभा खोज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण था.
उन्होंने कहा, 'एक त्रासदीपूर्ण प्रतिभा खोज था, जिसका हमें अफसोस है, हमने यह पाया कि लोगों में ऑडिशन देने की हिम्मत नहीं थी. यह एक बेहद वास्तविक प्रतिभा खोज थी. हमने कोशिश की हम असफल रहे, यह त्रासदी थी कि हम इससे बेहतर तरीके से निपटा सकते थे.'
महेश ने कहा, 'हमने इससे एक सीख ली है. हमारी इच्छा एक फिल्म बनाने की थी, ऑडिशन लेने की नहीं. अत: वापस हमने उन कलाकारों की तरफ देखा जो इस किरदार के अनुकुल हैं. वे बड़े कलाकार नहीं है, लेकिन ऐसे लोग हैं, जिनमें एक स्तर तक परिपक्वता है.'