scorecardresearch
 

सलमान बट्ट ने मुझे फिक्सिंग में घसीटा: आमिर

स्पॉट फिक्सिंग मामले में सज़ा पा चुके पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद आमिर ने एक टीवी इंटरव्यू में पहली बार सार्वजनिक तौर पर फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. उन्होंने पाकिस्तान की आवाम के इसके लिए माफी भी मांगी है.

Advertisement
X
मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

स्पॉट फिक्सिंग मामले में सज़ा पा चुके पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद आमिर ने एक टीवी इंटरव्यू में पहली बार सार्वजनिक तौर पर फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. उन्होंने पाकिस्तान की आवाम के इसके लिए माफी भी मांगी है.

आमिर के मुताबिक उस समय टीम के कप्तान सलमान बट्ट और फिक्सर मज़हर मजीद ने उन्हें धोखे से और डरा-धमकाकर स्पॉट फिक्सिंग मामले में घसीटा.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अथर्टन को दिए इस इंटरव्यू में आमिर ने कहा उन्होंने फिक्सिंग पैसों के लिए नहीं की थी, बल्कि उनसे जबरन से करवाया गया था.

2010 के लॉर्ड्स टेस्ट में हुई स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुहम्मद आमिर को इंग्लैंड की अदालत ने 6 महीने की सज़ा सुनाई थी, आमिर पिछले महीने की जेल से रिहा हुए है.

Advertisement
Advertisement