अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम के कवर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को उनकी प्रशंसा की.
आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर इस बात का उल्लेख किया कि अमेरिका की इस प्रतिष्ठित पत्रिका के कवर पर छपने वाले मोदी तीसरे गुजराती हैं. इसके पहले यह सम्मान महात्मा गांधी एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल को प्राप्त हो चुका है.
ज्ञात हो कि मोदी की यह प्रशंसा ऐसे समय की गई है जब वह हाल के विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार अभियान से दूर रहे हैं. मोदी के प्रचार में न आने से इस तरह की अटकलें लगने लगी थीं कि वह पार्टी नेताओं से दूरी बना रहे हैं.
मीडिया में हाल की प्रकाशित रिपोर्टों का हवाला देते हुए आडवाणी ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी से ज्यादा लोकप्रिय पसंद हैं.
उन्होंने कहा कि पत्रिका इंडिया टुडे द्वारा कराए गए हाल के एक सर्वेक्षण में 24 प्रतिशत लोगों ने माना कि मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए जबकि राहुल गांधी के पक्ष में 17 फीसदी लोग थे. आडवाणी ने अमेरिका द्वारा मोदी को वीजा देने से इंकार करने की घटना का भी जिक्र किया है.
उन्होंने कहा कि विडम्बना है कि अमेरिकी सरकार मोदी को वीजा देने से इंकार करती है जबकि अमेरिकी कांग्रेस के एक थिंक टैंक द्वारा तैयार 100 पन्नों की एक रिपोर्ट में मोदी प्रशासन की खूब सराहना की जाती है.