खबरों में बने रहने के लिए नेता कई तरह के जतन करते हैं, लेकिन कई बार उन्हें अपने राजनीतिक कद से कहीं बौने, लेकिन मजेदार कारणों से भी खबरों का हिस्सा बनना पड़ता है. इस वर्ष मायावती दुनिया की सबसे कुरूप मूर्तियों में शामिल होकर और भजनलाल कुंभ के दौरान यातायात उल्लंघन पर चालान कटने के कारण खबरों का हिस्सा बने.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की एक मूर्ति दुनिया की सबसे कुरूप मूर्तियों की सूची में शामिल की गयी. अमेरिका से प्रकाशित होने वाली प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ में दुनिया की सबसे कुरूप मूर्तियों की सूची में मायावती की एक मूर्ति छठे स्थान पर रखी गयी है.
जिस मूर्ति को सूची में शामिल किया गया है उसमें मायावती के बगल में बसपा के संस्थापक कांशीराम और पीछे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियां हैं. दुनिया की सबसे कुरूप मूर्तियों के नाम से जारी इस सूची के उपशीषर्क में लिखा गया है, ‘जब निकृष्ट कला और स्तरहीन राजनीति का मिलन होता है.’ अप्रैल में कुंभ मेले के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की सात गाड़ियों का जबरन हरकी पौड़ी क्षेत्र में प्रवेश करने के कारण चालान काटा गया.
वाहनों के लिये पूरी तरह प्रतिबंधित क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री के सात गाड़ियों के काफिले ने यात्रियों की भारी भीड़ की परवाह न करते हुए बार-बार मना किये जाने के बाद भी जबरन प्रवेश किया, जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई के लिये मजबूर होना पड़ा.
13 अप्रैल को बैसाखी और 14 अप्रैल को कुंभ का शाही स्नान होने के कारण हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से हरिद्वार में यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया था. मोबाइल पर लोन कंपनियों के फोन आने से केवल आम जनता ही परेशान नहीं है बल्कि देश के वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी भी लोन कंपनियों के इस तरह के अनचाहे कॉल से बचे नहीं हैं.{mospagebreak}
दो अगस्त को जब मुखर्जी महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और अन्य नेताओं के साथ बातचीत कर रहे थे, तो उनके मोबाइल पर एक फोन आया.बैठक में मौजूद रहे लोगों ने बताया कि मुखर्जी ने अपने सहायकों से यह सोचकर मोबाइल देने को कहा कि यह महत्वपूर्ण फोन कॉल हो सकती है.
हालांकि फोन पर बातचीत करते हुए मुखर्जी ने जवाब में कहा, ‘नहीं, नहीं अभी नहीं. मैं एक बैठक में हूं.’ इसके बाद नाराज दिख रहे मुखर्जी ने अपना मोबाइल फोन संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. नारायणसामी के सुपुर्द कर दिया. जब बैठक में मौजूद अन्य लोगों ने फोन के बारे में पूछा तो मुखर्जी ने बताया कि किसी फाइनेंस कंपनी से फोन था और उनसे आवास ऋण के लिए पूछा गया. मुखर्जी ने कहा कि उन्हें रोज ऐसे चार-पांच फोन आते हैं.
कुछ महीने पहले रिलायंस उद्योग के कर्ताधर्ता और भारत के सबसे धनवान उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी एक फाइनेंस कंपनी से होम लोन के लिए फोन आने की खबरें आयीं थीं. 10 जुलाई को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सभी एफएम रेडियो चैनल्स को चेतावनी दी कि वे सात दिनों के अंदर मराठी गाने सुनाना शुरू करें वरना नतीजे भुगतने को तैयार रहें. ठाकरे ने एक बयान जारी कर कहा कि कई एफएम चैनल मराठी गाने नहीं सुनाते. उन्हें एक हफ्ते के अंदर मराठी गाने सुनाना शुरू करना चाहिए वरना सेना इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी.{mospagebreak}
बीटी बैंगन पर सार्वजनिक सुनवाई के दौरान छह फरवरी को खुद को ‘हिटलर सरीखा’ की उपाधि दिए जाने से पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश अपना आपा खो बैठे. सुनवाई के दौरान एक विरोध करने वाले कार्यकर्ता द्वारा उन्हें (रमेश को) एक प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनी का एजेंट बताये जाने पर रमेश ने उस व्यक्ति को अपने दिमाग का इलाज कराने की सलाह दे डाली.
बहरहाल, जलवायु परिवर्तन पर दस दिसंबर को कानकुन में संपन्न संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में विवादित मुद्दों पर मतभेदों की खाई पाटने के लिए जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और मालदीव के मंत्री ने रमेश के ‘अहम योगदान’ की सराहना की.
सराहना बटोरने के मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल भी पीछे नहीं रहे. भारत में शैक्षणिक सुधार का एजेंडा आगे बढ़ा रहे सिब्ब्ल की तारीफ करते हुये अमेरिका ने उन्हें ‘एक बहुआयामी और सृजनशील विचारक’ कहा .
ओबामा प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने वैश्विक मामलों की शिकागो परिषद में कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय जोकि उनका शिक्षा मंत्रालय है, के प्रमुख के तौर पर एक बहुआयामी और सृजनशील विचारक कपिल सिब्ब्ल को नियुक्त किया है.