scorecardresearch
 

पाक-साफ था वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच: आईसीसी

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2011 का सेमीफाइनल मैच फिक्स होने के ब्रिटिश समाचार पत्र के दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए आईसीसी ने इन दावों को ‘गलत’ करार देकर खारिज कर दिया.

Advertisement
X

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2011 का सेमीफाइनल मैच फिक्स होने के ब्रिटिश समाचार पत्र के दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए आईसीसी ने इन दावों को ‘गलत’ करार देकर खारिज कर दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इन दावों को भी खारिज कर दिया कि वह सेमीफाइनल मैच की जांच करवा रही है.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष हारून लोर्गट ने बयान में कहा, ‘समाचार पत्र ने जो खबर प्रकाशित की है, जिसमें उसने दावा किया है कि आईसीसी भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल की जांच करवा रही है, वह पूरी तरह आधारहीन और भ्रामक है.’

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी के पास इस मैच की जांच कराने के लिये कोई कारण या सबूत नहीं हैं.’ आईसीसी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान का मैच पाक-साफ था और 2011 का विश्व कप अब तक का सबसे सफल विश्व कप रहा है.

लोर्गट ने कहा, ‘यह वाकई दुखद है कि गलत दावे किये गये हैं जिससे अब तक के सबसे सफल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल को लेकर केवल संदेह पैदा होगा.’

इससे पहले विश्व कप सेमीफाइनल के फिक्स होने के आरोपों को खिलाड़ियों और इस खेल से जुड़े लोगों ने बकवास करार दिया और यहां तक इस ताजा विवाद के कारण चर्चा में आयी बालीवुड अभिनेत्री ने भी यह रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले ब्रिटिश समाचार पत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है.

Advertisement

इस बीच बीसीसीआई ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि जब तक उन्हें आईसीसी या किसी दूसरी एजेंसी से जानकारी नहीं मिलती, वे इस मसले पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे. शुक्ला ने पत्रकारों से कह, ‘अखबार कुछ भी छाप सकते हैं. हमें जब तक आईसीसी या किसी एजेंसी से कुछ ठोस जानकारी नहीं मिलती है, मुझे नहीं लगता कि इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करना उचित होगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमें आईसीसी से कुछ नहीं मिला है. किसी पुलिस एजेंसी से भी कोई जानकारी नहीं मिली है. हम मीडिया रपटों पर टिप्पणी नहीं कर सकते.’ पूर्व आईसीसी अध्यक्ष एहसान मनि ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि वह इस रिपोर्ट को गंभीरता से ले रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड इस समस्या की जड़ (सट्टेबाजों) से निबटने में सक्षम नहीं हैं. अभी तक सट्टेबाजी चोरी छिपे होती है. यदि इसको वैध कर दिया जाए तब आपका इस पर प्रशासनिक नियंत्रण हो सकता है. आप इस पर निगरानी रख सकते हो और इसके असामान्य तरीकों का पता लगाया जा सकता है.’

मनि ने कहा, ‘इसका कोई दूसरा रास्ता नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मैच पर बड़ी धनराशि सट्टे में लगी रहेगी.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement