मारुति की कार वो भी इनोवा जैसी. आजकल ग्राहकों में इसी बात की चर्चा है. वो इसलिए क्योंकि मारुति का ब्रैंड नेम होने से लोगों को उम्मीद है कि कार का दाम सही होगा, और दूसरा ये कि मेनटेनेंस कास्ट ज्यादा नहीं रहेगी.
तो आखिर अर्टिगा क्या इनोवा जैसी है या फिर बाजार मे मौजूद इस सेंगमेंट की कारों से कुछ अलग है.
कार की लुक इनोवा से मिलती जुलती ही है. यानी, पहली नजर में ही ये एक कार नहीं बड़ी वैन लगती है. तभी तो इसे कहा भी यही गया है- फैमिली वैन. मोनोकोक बनावट इसे कार चलाने जैसा आराम देती है.
कार का पर्पस भी वही है जो इनोवा का है. लोगों को लाना ले जाना. जब ज्यादा संख्या में लोग हों, या फिर पिक और ड्रॉप के लिए आरामदायक कार चाहिए हों. लेकिन क्या ये इनौवा के बाजार मे सेंध मार पाएगी, इसपर इंडस्ट्री एक्सपर्टस की राय लेते हैं.
तो भई लगता तो यही है कि कार अपने लिए अच्छे खासे ग्राहक ढूंढ लेगी. लेकिन, अगर आपको इस कार और बाकी एसयूवी मे अंतर ढूंढना हो तो हम बताते हैं.
1. स्विफट के प्लैटफार्म पर बनी अर्टिगा की लंबाई 4265 मिली मीटर है, और इनोवा की लंबाई है 4585 मिली मीटर, यानी इनोवा 320 मिली मीटर ज्यादा लंबी है.
2. अर्टिगा की चौड़ाई 1695 मिली मीटर है, और इनोवा की चौड़ाई 1770 मिली मीटर, यानी इनोवा 5 मिली मीटर ज्यादा चौड़ी है.
3. इसकी ऊंचाई 1685 मिली मीटर है जबकि इनोवा की ऊंचाई है 1755 मिली मीटर, यानी इनोवा 70 मिली मीटर ज्यादा ऊंची है.
यानी साफ-साफ नजर आ रहा है कि ऊंचाई, लंबाई और चौड़ाई में इनोवा आगे निकलती हुई नजर आ रही है.
4. यही हाल इंजन का भी है. अर्टिगा का इंजन 1400 सीसी का पेट्रोल इंजन है जो 95 बीएचपी की पावर देता है. 1300 सीसी का डीजल इंजन है जो 90 बीएचपी की पावर देता है.
लेकिन इनौवा का इंजन पेट्रोल मे 2000 सीसी का है जो 132 बीएचपी की पावर देता है. जबकि डीजल मे 2500 सीसी का है जो 102 बीएचपी की पावर देता है. इसका सीधा असर कार के ड्राइविंग परफार्मेंस और माइलेज पर दिखता है.
अर्टिगा की माइलेज कंपनी के दावे के अनुसार पेट्रोल में 16 किलोमीटर प्रति लीटर है, वहीं इनोवा की माइलेज करीब 10 किलोमीटर प्रति लीटर है.
एक लीटर डीजल में आर्टिगा 21 किलोमीटर दौड़ने का दावा करती है, वहीं इनौवा एक लीटर इंजन मे दौड़ती है 13 किमी.