मख्दूम शहाबुद्दीन होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री. ये खबर दी है पाकिस्तान के जियो टीवी ने. जियो टीवी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मखदूम शहाबुद्दीन को पीएम पद के लिए नॉमिनेट किया है.
सूत्रों के मुताबिक ये फैसला देर रात राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में ये भी फैसला हुआ कि गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया जाएगा. यानी पाकिस्तान को आज मिलेगा नया प्रधानमंत्री.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसले में यूसुफ रजा गिलानी को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया था और राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को नया पीएम चुनने का आदेश दिया था. पीएम की रेस में चौधरी अहमद मुख्तार और मखदूम शहाबुद्दीन का नाम सबसे आगे चल रहा था.
कौन हैं मखदूम शहाबुद्दीन?
मख्दूम शहाबुद्दीन पंजाब के वहीम यार खान से सांसद हैं. वो मौजूदा सरकार में कपड़ा मंत्री हैं. इससे पहले फरवरी 2011 में मख्दूम शहाबुद्दीन पाकिस्तान के विदेश मंत्री बने थे. उन्हें शाह महमूद कुरैशी के हटने के बाद विदेश मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था. इससे पहले मख्दूम शहाबुद्दीन पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. मख्दूम शहाबुद्दीन पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए 1994 में चुने गए थे और 2008 में जब दोबारा चुने गए तो उन्हें योजना और विकास मंत्रालय का कमान सौंपा गया.