scorecardresearch
 

टेनिस संकट के लिये AITA जिम्मेदार: महेश भूपति

महेश भूपति ने ओलंपिक खेलों से पहले अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को चयन विवाद का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एआईटीए के लंदन के लिये एक टीम भेजने पर जोर दिये जाने के कारण ही यह सब विवाद खड़ा हुआ है. भूपति ने खेल मंत्रालय को इस बाबत पत्र लिखा है.

Advertisement
X
महेश भूपति
महेश भूपति

महेश भूपति ने ओलंपिक खेलों से पहले अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को चयन विवाद का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एआईटीए के लंदन के लिये एक टीम भेजने पर जोर दिये जाने के कारण ही यह सब विवाद खड़ा हुआ है. भूपति ने खेल मंत्रालय को इस बाबत पत्र लिखा है.

उन्होंने कहा कि हमने एआईटीए को पहले ही बता दिया था कि ऐसे हालात पैदा होंगे और भारत को ओलंपिक में दो टीम मिलनी चाहिए. हमने एआईटीए को बता दिया था कि मैं और बोपन्ना ओलंपिक के लिये जोड़ी के तौर पर तैयारियां कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एआईटीए ने लिखित में कहा था कि अगर हम क्वालीफाई हो जाते हैं तो हमें जोड़ी के रूप में खेलने की अनुमति मिल जायेगी. यह हमें तब के अध्यक्ष ने दिया था. अगर आज वे इससे मुकर रहे हैं तो वे ऐसा खुद को बचाने के लिये कर रहे हैं. भूपति ने कहा कि यह मुद्दा अब भी सुलझ सकता है कि अगर एआईटीए दो टीमें भेजने पर सहमत हो जाये.

Advertisement
Advertisement