भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी टेस्ट फार्म से सचमुच चिंतित नहीं हैं, लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिनों से उनका ‘खराब शाट चयन’ समस्या बन गया है.
धोनी ने शनिवार को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले कहा, ‘जहां तक मेरी बल्लेबाजी की बात है तो मैं मैच के हालातों के मुताबिक और नेट पर अच्छा खेल रहा हूं. गेंद मेरे बल्ले पर अच्छी तरह आ रही है. लेकिन मैंने बल्लेबाजी करते वक्त कुछ ऐसे फैसले किये हैं जो गलत रहे.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते समय कुछ खराब शाट का चयन किया. जब आप पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हो तो आप अधिक पहल करना चाहते हैं और बड़े शाट खेलने की कोशिश करते हैं. इसी प्रक्रिया में आप आउट हो जाते हैं. मैं सचमुच अपनी फार्म को लेकर चिंतित नहीं हूं.’
जब उनसे सुरेश रैना की खराब फार्म के बारे में पूछा गया तो कप्तान ने उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी का बचाव किया. धोनी ने कहा, ‘वह पिछले दो मैचों में ही स्कोर नहीं बना पाया है. वह पाजीटिव खिलाड़ी है और ज्यादातर बड़े शाट खेलने के चक्कर में आउट हो जाता है.’
भारतीय टीम लगतार दूसरे दिन दोपहर को हुई तेज बारिश के कारण नेट पर ठीक तरह से अभ्यास नहीं कर पायी है. सचिन तेंदुलकर ही केवल 20 मिनट तक बल्लेबाजी कर सके क्योंकि बारिश के कारण खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा. यह पूछने पर कि क्या यह टेस्ट मैच के लिये आदर्श स्थिति है तो धोनी ने कहा कि कभी कभार ज्यादा अभ्यास नहीं करना मदद करता है.