scorecardresearch
 

भाषा सीखने से विकसित होता है मस्तिष्क

अपने मस्तिष्क को सही आकार में रखने व उसके बेहतर विकास के लिए नई-नई भाषाएं सीखना एक उपाय हो सकता है.

Advertisement
X
मस्तिष्क
मस्तिष्क

अपने मस्तिष्क को सही आकार में रखने व उसके बेहतर विकास के लिए नई-नई भाषाएं सीखना एक उपाय हो सकता है. एक नए अध्ययन में पता चला है कि नई भाषाएं सीखने से आपका मस्तिष्क विकसित होता है. शोधकर्ताओं के एक समूह ने अपने अध्ययन में देखा कि नई भाषा सीखने पर मस्तिष्क में क्या परिवर्तन होते हैं.

स्वीडिश आर्म्ड फोर्सेस इंटरप्रीटर एकेडमी के नए सदस्यों ने नई भाषा बहुत तेजी से 13 महीने के अंदर सीख ली. जिनमें भाषाएं सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति थी, उन्होंने 13 महीने के अंदर अरबी, रूसी या डारी भाषाएं सीखीं.

शोधकर्ताओं ने उमीया विश्वविद्यालय के मेडीसिन व कोग्निटिव साइंस के छात्रों पर भी शोध किया. ये छात्र बहुत पढ़ाई करते थे लेकिन वे भाषाओं का अध्ययन नहीं करते थे. इन छात्रों व भाषाएं सीखने की स्वाभाविक प्रवृत्ति वाले छात्रों के तीन महीने के गहन अध्ययन से पहले व बाद में एमआरआई स्कैन लिए गए.

विश्वविद्यालय से जारी वक्तव्य के मुताबिक भाषाओं की पढ़ाई न करने वाले छात्रों के मस्तिष्क में कोई बदलाव नहीं देखा गया जबकि भाषा की पढ़ाई करने वाले छात्रों के मस्तिष्क के विशिष्ट हिस्से अधिक विकसित दिखे.

स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय के शोधकर्ता जॉहन मार्टेनसन कहते हैं कि हम मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों में हुए विकास को देखकर अचंभित थे. छात्रों के मस्तिष्क के हिप्पोकैम्पस व सेरेब्रल कॉर्टेक्स भाग अधिक विकसित हुए.

Advertisement
Advertisement