विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने टीम अन्ना द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर दिया. कृष्णा ने टीम अन्ना के सदस्यों को आगाह किया कि उनके कदम न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप हो सकते हैं.
आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कृष्णा ने याद दिलाया कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है और उच्चतम न्यायालय ने इस पर स्थगनादेश दिया है.
कृष्णा के करीबी सूत्रों ने कहा कि अगर कृष्णा को संतोषप्रद जवाब नहीं मिलता है तो वे केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. कृष्णा ने पत्र में लिखा, ‘आपके द्वारा ऐसे मामले में लगाये गये आरोपों से मैं हैरान हूं जो अदालत में विचाराधीन है.’