कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल एच भारद्वाज से मुलाकात की.
इस बीच भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के प्रति निष्ठा रखने वाले नौ मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार करने से मना कर दिया.
ये मंत्री मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा को हटा कर अपने पसंदीदा जगदीश शेट्टार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं.
ईश्वरप्पा ने गौड़ा से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता. इस बीच, भाजपा के कर्नाटक मामलों के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान सरकार पर आसन्न संकट के हल के लिए आज यहां पहुंच रहे हैं.
ईश्वरप्पा ने उम्मीद जताई कि गौड़ा और शेट्टार का समर्थन कर रहे ‘मित्र’ पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे.
श्रम एवं सेरीकल्चर मंत्री बी एन बाचे गौड़ा ने यहां सदानंद गौड़ा से मुलाकात करने के बाद संवाददताओं से कहा कि नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि सभी ‘चिह्नित’ 12 मंत्रियों की आज दोपहर में एक बैठक होगी. बाचे गौड़ा ने कहा नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं उठता. वह (सदानंद गौड़ा) मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
इस्तीफा सौंपने वाले मंत्री शेट्टार, सी एम उदासी, बासवराज बोम्मई, मुरूगेश निरानी, वी सोमन्ना, उमेश कट्टी, एम पी रेणुकाचार्य, रेवु नायक बेलमागी और राजू गौड़ा हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री ने यहां राजभवन में राज्यपाल एच भारद्वाज से मुलाकात की.