scorecardresearch
 

केबीसी में 5 करोड़ रुपये के विजेता को रिकार्ड लोगों ने देखा

सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति-पांच’ के उन दो कड़ियों, जिसमें सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये जीता था, को अब तक की सबसे अधिक टीवी रेटिंग हासिल हुई है.

Advertisement
X
सुशील कुमार
सुशील कुमार

सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति-पांच’ के उन दो कड़ियों, जिसमें सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये जीता था, को अब तक की सबसे अधिक टीवी रेटिंग हासिल हुई है.

दोनों कड़ियों को 7.2 टीवीआर एवं आठ टीवीआर मिला. बिहार के निम्न मध्य वर्ग से आने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर सुशील कुमार ने शो में सर्वोच्च पुरस्कार जीता. इसका प्रसारण एक व दो नवम्बर को किया गया. दोनों कड़ियों को रिकार्डतोड़ लोगों ने देखा.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार एक नवम्बर को 250 लाख एवं दो नवम्बर को 270 लाख लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा.

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की व्यवसाय प्रमुख स्नेहा रजनी ने कहा, ‘हम केबीसी को मिले विलक्षण रेटिंग से अति आनंदित हैं. सुशील कुमार की सफलता यह सिद्ध करती है कि यह केवल गेम शो नहीं है. बल्कि यह आम आदमी एवं ज्ञान का मिलन स्थल है.’

इस शो के प्रस्तोता सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैं.

Advertisement
Advertisement