scorecardresearch
 

इस पिच पर छह विकेट लेना अच्छा प्रदर्शन: ओझा

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन 300 से अधिक रन बनाकर खुद को अच्छी स्थिति में ला दिया लेकिन भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि पिच से गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिल रही थी और ऐसे में छह विकेट लेकर उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
प्रज्ञान ओझा
प्रज्ञान ओझा

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन 300 से अधिक रन बनाकर खुद को अच्छी स्थिति में ला दिया लेकिन भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि पिच से गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिल रही थी और ऐसे में छह विकेट लेकर उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर ने शुक्रवार को शतक बनाया जिससे उनकी टीम छह विकेट पर 328 रन बनाने में सफल रही.

ओझा ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा कि जहीर खान, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और मैंने विकेट लेने के लिये एक दूसरे की मदद की. ऐसी पिच पर जिससे गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही हो उस पर छह विकेट लेने से गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

अब तक चार विकेट लेने वाले ओझा ने कहा कि यदि शुरू में ही मार्टिन गुप्टिल का स्लिप में कैच नहीं छूटा होता तो इस समय कहानी अलग होती क्योंकि सुबह पिच से हल्की मदद मिल रही थी.

Advertisement

ओझा से जब पूछा गया कि भारत कीवी बल्लेबाजों की आक्रामक रणनीति से हैरान था, उन्होंने कहा कि मेहमान टीम ने इस बेजान पिच पर भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण करने के लिये अपने गेमप्लान पर अच्छी तरह से काम किया है. उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि दूसरे दिन विकेट का मिजाज कैसा रहेगा लेकिन इसमें हल्का टर्न हो सकता है. ओझा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह पहले दिन के लिये अच्छा विकेट था. ओझा ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा है और उम्मीद जतायी कि भारतीय बल्लेबाज भी रन बनाएंगे.

Advertisement
Advertisement