scorecardresearch
 

‘बाघ बचाओ’ अभियान से जुड़े इरफान पठान

टीम इंडिया के आलराउंडर इरफान पठान ‘बाघ बचाओ’ अभियान से जुड़ गए हैं. इस अभियान की शुरुआत भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल, हरभजन सिंह और यूसुफ पठान ने की थी.

Advertisement
X

टीम इंडिया के आलराउंडर इरफान पठान ‘बाघ बचाओ’ अभियान से जुड़ गए हैं. इस अभियान की शुरुआत भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल, हरभजन सिंह और यूसुफ पठान ने की थी. इरफान ने कहा, ‘मैं बाघ बचाओ अभियान का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. मैं इस खूबसूरत जानवर को बचाने के लिए अपनी तरफ से हर तरह का योगदान दूंगा. बाघ मुझे प्रेरित करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे परिवार से आता हूं जो जानवरों से प्यार करता है. घर में हमारे काफी पालतू जानवर हैं. खिलाड़ियों ने इस अभियान की शुरुआत की है और निश्चित तौर पर मैं इससे जुड़कर उत्साहित हूं. मैं समझता हूं कि हम सामूहिक प्रयासों से अंतर पैदा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement