scorecardresearch
 

वैश्विक स्थिरता को नुकसान पहुंचा रहा है ईरान: इजरायल

इजरायल ने भारत व जार्जिया में इजरायली दूतावासकर्मियों को निशाना बनाए जाने की आलोचना करते हुए ईरान पर वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा पैदा करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल ने भारत व जार्जिया में इजरायली दूतावासकर्मियों को निशाना बनाए जाने की आलोचना करते हुए ईरान पर वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा पैदा करने का आरोप लगाया है.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को ईरान की निंदा करते हुए उसे दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक बताया. नेतन्याहू ने संसद के एक विशेष सत्र में यह बात कही.

उन्होंने ईरान की सरकार पर दुनिया में स्थिरता कम करने का आरोप लगाया. उन्होंने सोमवार को भारत व जार्जिया में इजरायली दूतावासों के कर्मचारियों को निशाना बनाकर किए गए दोहरे आतंकवादी हमलों का हवाला देते हुए कहा कि ईरान दुनियाभर में निर्दोष राजनयिकों पर हमले कर रहा है.

वैसे ईरान ने इजराइल के आरोपों का खंडन किया है. ईरान का आरोप है कि इजरायली सरकार ने ही जार्जिया व भारत के साथ उसके रिश्ते खराब करने के मकसद से ये तथाकथित बम हमले करवाए.


Advertisement
Advertisement