scorecardresearch
 

ईरान में 'मोसाद जासूस' को फांसी

ईरान ने अपने परमाणु वैज्ञानिक मसूद अली-मोहम्मदी की हत्या में दोषी करार दिए गए इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के एक कथित जासूस को फांसी दी है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

Advertisement
X

ईरान ने अपने परमाणु वैज्ञानिक मसूद अली-मोहम्मदी की हत्या में दोषी करार दिए गए इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के एक कथित जासूस को फांसी दी है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

समाचार चैनल 'अलजजीरा' के मुताबिक ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल अगस्त में ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मदी की हत्या के आरोप में मोसाद के जासूस माजिद जमाली फैशी (24) को दोषी ठहराया गया था. फैशी को तेहरान के इविन जेल में फांसी दी गई.

समाचार एजेंसी ने मुख्य अभियोजक कार्यालय के हवाले से बताया कि फैशी ने अपना अपराध कबूल कर लिया था.

उल्लेखनीय है कि ईरान ने इजरायल एवं अमेरिका पर अपने वैज्ञानिकों की हत्या कराने का आरोप लगाया है. ईरान का आरोप है कि दोनों देश असैन्य उद्देश्यों के लिए जारी उसके परमाणु कार्यक्रम को असफल करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement