भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका दौरे से खुद को दूर रखा है, जबकि हरफनमौला रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और पठान बंधुओं को जुलाई-अगस्त 2012 में खेली जाने वाली पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को घोषित 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धौनी को सौंपा है. विराट कोहली को धोनी का नायब बनाया गया है.
सचिन की गैरमौजूदगी में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी. इन दोनों के अलावा अजिंक्य रहाणे के तौर पर एक और विशेषज्ञ ओपनर को टीम में स्थान मिला है.
इस टीम में अनुभवी जहीर खान के नेतृत्व में चार तेज गेंदबाजों और तीन विशेष स्पिनरों को जगह मिली है. सहवाग और जहीर चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेले थे.
तेज गेंदबाजों में उमेश यादव भी शामिल हैं, जो एशिया कप में नहीं खेले थे. सचिन एशिया कप और 2011-12 की सीबी सीरीज में खेले थे, लेकिन उन्होंने श्रीलंका दौरे से खुद को दूर रखने का फैसला किया.
जडेजा भी सीबी सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. मनोज तिवारी और लेग स्पिनर राहुल शर्मा टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं, लेकिन खराब प्रदर्शन ने यूसुफ पठान और इरफान पठान का पत्ता काट दिया है. पठान बंधु एशिया कप में खेले थे.
मंगलवार को काउंटी क्लब एसेक्स के साथ करार करने वाले अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है. हरभजन काउंटी सत्र के उत्तरार्ध में एसेक्स को अपनी सेवाएं देंगे.
टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, उमेश यादव, अशोक डिंडा, विनय कुमार, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी और राहुल शर्मा.