मेजबान बांग्लादेश से एशिया कप के तहत शुक्रवार को मिली हार का सीधा असर भारत की रैंकिंग पर पड़ा है. भारतीय टीम एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई है.
एशिया कप के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया. इससे पहले, भारतीय टीम के 118 रेटिंग अंक थे लेकिन इस हार के बाद अब उसके 116 रेटिंग अंक हो गए हैं.
आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को हराकर शीर्ष पर अपना स्थान और मजबूत कर लिया है.
भारतीय टीम यदि रविवार को पाकिस्तान को हरा देती है और फिर गुरुवार को फाइनल में पहुंच भी जाती है तो भी यह दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ने के लिए पर्याप्त नहीं है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से एकदिवसीय चैम्पियनिशप तालिका में शीर्ष पर रहने वाली आस्ट्रेलियाई टीम को एक अप्रैल को 175,000 डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम को 75,000 डॉलर मिलेंगे.