scorecardresearch
 

महाशतक का जश्‍न पर भारत हारा

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शुक्रवार को एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शुक्रवार को एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

बांग्लादेश ने भारत को पांच विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी है. भारत द्वारा दिए गए 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने चार गेंदें शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल की.

बांग्लादेश की जीत में तमीम इकबाल, जहुरुल इस्लाम, पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन, नासिर हुसैन और कप्तान मुशफिकुर रहमान ने अहम भूमिका निभाई. इकबाल ने 70, इस्लाम ने 53, शाकिब ने 49, हुसैन ने 54 और कप्तान रहीम ने धुआंधार रन बनाए.

तस्‍वीरों में देखें सचिन के शतकों की कहानी...
इससे पहले पूरा भारतवर्ष पिछले एक साल से उस घड़ी का इंतजार कर रहा था जबकि इस देश का सबसे प्यारा बेटा महाशतक पूरा करने की महान उपलब्धि हासिल करे. पिछले साल विश्व कप में 99वां शतक लगाने के एक साल और चार दिन बाद भारत की इस दिग्गज खेल हस्ती ने पारी के 44वें ओवर में बायें हाथ के स्पिनर साकिब अल हसन की गेंद स्क्वायर लेग पर एक रन लेकर के लिये खेलकर महाशतक पूरा किया.

Advertisement

तेंदुलकर ने इसके लिये 138 गेंद खेली जो उनके सबसे धीमे शतकों में से एक था लेकिन एक दशक पहले जिस संख्या के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था उसे हासिल करके वह न सिर्फ राहत महसूस कर रहे थे बल्कि उत्साह से भी सराबोर थे. शतक पूरा करने के बाद तेंदुलकर ने हालांकि अपने हाथ खोले.

सचिन तेंदुलकर पर विशेष कवरेज
उन्होंने शहादत हुसैन पर लगातार दो चौके लगाये. उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े सुरेश रैना इस बीच गेंदबाजों की अच्छी खबर ले रहे थे. रैना ने बल्लेबाजी के लिये अनुकूल परिस्थितियों में 38 गेंद पर 51 रन बनाये जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं.

तेंदुलकर आखिर में 47वें ओवर में मशरेफी मुर्तजा की गेंद को सीमा रेखा पार पहुंचाने के प्रयास में आउट हुए. गेंद उनके बल्ले का किनारा ही ले पायी और विकेट के पीछे मुशफिकर रहीम के हाथों में चली गयी. यह निश्चित तौर पर उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नहीं थी क्योंकि उनके 114 रन 147 गेंद पर बने जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (82 गेंद पर 66 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 148 रन की साझेदारी की.

बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी करने का न्‍यौता दिया. टीम इंडिया की ओर से अंतिम ग्‍यारह में एक बदलाव करते हुए चोटिल विनय कुमार की जगह अशोक डिंडा को टीम में शामिल किया जबकि बांग्लादेश ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisement

भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर गौतम गंभीर का विकेट जल्दी गंवा दिया. उन्होंने शफीउल इस्लाम की कोण लेती गेंद अपने विकेट पर खेल ली थी. इसके बाद तेंदुलकर और कोहली ने अच्छी तरह से पारी आगे बढ़ायी. तेंदुलकर अपनी पारी के शुरुआती भाग में अच्छे टच में दिख रहे थे और उन्होंने इस बीच दोनों तरफ जादुई शाट लगाये. उन्होंने साकिब की गेंद पर एकमात्र छक्का भी जड़ा.

तेंदुलकर ने पूर्व बांग्लादेशी कप्तान की गेंद एक्स्ट्रा कवर पर चौके लिये खेलकर 63 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. आस्ट्रेलिया दौरे से ही बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली भी लगातार तीसरे मैच में शतक बनाने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन बायें हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक की गेंद स्टंप पर खेलने से उन्हें आखिर में निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

गेंदबाजों के लिये स्थिति अनुकूल नहीं थी और गेंद बहुत अधिक उछाल भी नहीं ले रही थी जो कि रैना के लिये आदर्श स्थिति थी. उन्होंने अपने शाट के लिये जगह बनायी और ओवरपिच गेंदों को तो आगे बढ़कर कड़ा सबक सिखाया. तेंदुलकर और रैना ने तीसरे विकेट के लिये 10.5 ओवर में 86 रन की साझेदारी की. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाये.

Advertisement
Advertisement