scorecardresearch
 

भारत ने सियाचिन पर सख्त किया रुख: कयानी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि भारत ने सियाचिन ग्लेशियर पर रुख सख्त किया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: यूसुफ रजा गिलानी के साथ कयानी
फाइल फोटो: यूसुफ रजा गिलानी के साथ कयानी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि भारत ने सियाचिन ग्लेशियर पर रुख सख्त किया है.

कयानी ने मीडियाकर्मियों के सामने यह टिप्पणी सियाचिन ग्लेशियर इलाके के ग्यारी सेक्टर का दौरा करने के बाद की है. सियाचिन में हुए भारी हिमस्खलन और उसमें लगभग 140 पाकिस्तानी सैनिकों के दफन हो जाने के बाद कयानी का इस क्षेत्र में यह तीसरा दौरा था.

समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार, कयानी ने कहा कि भारत अब मोर्चों को फिर से निर्धारित करने की मांग कर रहा है. कयानी ने हालांकि कहा कि 'ताली दोनों हाथों से बजती है.'

इसके पहले 18 अप्रैल को कयानी ने कहा था कि सियाचिन ग्लेशियर को सेना से मुक्त करने के लिए उनका देश भारत के साथ बातचीत का इच्छुक है.

कयानी ने कहा था, 'दोनों पड़ोसियों के बीच शांतिपूर्ण साहचर्य बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि हरकोई जनता की बेहतरी पर ध्यान केंद्रित कर सके.'

कयानी ने कहा था, 'दोनों देशों को एकसाथ बैठकर सियाचिन सहित सभी मुद्दे सुलझा लेने चाहिए.' बाद में पाकिस्तान ने ठीक एक दिन बाद यह कहते हुए अपना रुख पूरी तरह बदल लिया था कि विवादित ग्लेशियर को लेकर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement

विदेश विभाग के प्रवक्ता मोआजम अली खान ने कहा कि पाकिस्तान ने सियाचिन ग्लेशियर पर अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है. खान ने कहा, 'यह हम दोनों के हित में है कि हम सभी मुद्दों को एक अर्थपूर्ण और परिणाम केंद्रित तरीके से हल करें.'

Advertisement
Advertisement