scorecardresearch
 

22 मार्च: जानें क्‍यों है आज का दिन खास

इतिहास में आज का दिन कई लिहाज से अहम है. हम मानते तो हैं कि जल जीवन है, लेकिन आज इस कथन के मायने समझने और इसके संरक्षण को लेकर संकल्प करने का दिन है. आज जहां बिहार ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं, वहां भारत अपने विपक्ष के पहले नेता को भी याद करेगा.

Advertisement
X

इतिहास में आज का दिन कई लिहाज से अहम है. हम मानते तो हैं कि जल जीवन है, लेकिन आज इस कथन के मायने समझने और इसके संरक्षण को लेकर संकल्प करने का दिन है. आज जहां बिहार ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं, वहां भारत अपने विपक्ष के पहले नेता को भी याद करेगा.

विश्व जल दिवस: 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जल की महत्ता को स्वीकारते हुए 22 मार्च का दिन विश्व जल दिवस घोषित किया. बस तभी से दुनिया भर में आज का दिन विश्व जल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वैसे इसकी पहल ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में 1992 में आयोजित पर्यावरण तथा विकास के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएन सीईडी) में की गई थी.

जल संकट संबंधी कुछ तथ्य:
- दुनिया की 17 फीसदी आबादी भारत में है. लेकिन विश्व का सिर्फ 4 फीसदी साफ पानी ही देश में है.
- देश के करीब एक करोड़ लोगों तक अब भी साफ पानी नहीं पहुंच पाया है.
- 2011 जनगणना आंकड़ों के मुताबिक भारत में 20 फीसदी घर ऐसे हैं, जिन्हें पीने योग्य पानी लेने के लिए आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. और तो और ग्रामीण इलाकों में ये आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ रहा है.
- सरकारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पानी की मांग हर साल 830 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) की दर से बढ़ रही है. लेकिन पानी की आपूर्ति 1,123 बीसीएम पर ही स्थिर है. चंद सालों में ये आपूर्ति गिरकर 1000 बीसीएम हो जाएगी. जबकि अनुमान के मुताबिक 2050 तक मांग बढ़कर 1,447 बीसीएम हो जाएगी.
- एक सरकारी अध्ययन के मुताबिक दिल्ली और मुंबई समेत देश के 71 शहरों में जल प्रबंधन प्लान्स नहीं हैं. पाइप लीकेज के चलते ये शहर यहां होने वाली कुल जलापूर्ति का एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा यूं ही व्यर्थ गंवा देते हैं.

Advertisement

महत्त्वपूर्ण घटनाएं
बिहार दिवस: आज बिहार की स्थापना को 100 साल पूरे हो गए हैं. ब्रिटिश हुकूमत ने 22 मार्च, 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार को अलग कर दिया था. इसी दिन की याद में बिहार दिवस मनाया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किया गया ये दिवस पहली बार 2010 में मनाया गया था.
मयूर सिंहासन लूटा गया: फारस (ईरान) के लुटेरे नादिर शाह ने 1739 में दिल्ली पर कब्जा किया और मयूर सिंहासन को लूट लिया.
अरब लीग: अरब लीग दक्षिण पश्चिम एशिया, उत्तर और उत्तर-पूर्व अफ्रीकी देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है. इसका गठन 22 मार्च 1945 को मिस्र का राजधानी काहिरा में 6 संस्थापक राष्ट्रों ने मिलकर किया था. ये संस्थापक सदस्य देश हैं. मिस्र, इराक, ट्रांसजार्डन (जिसका नाम 1949 में बदलकर जार्डन हो गया), लेबनान, सऊदी अरब और सीरिया. लीग का मुख्यालय काहिरा में है और इसकी आधिकारिक भाषा अरबी है.

पुण्यतिथि
ए. के. गोपालन: भारत के साम्यवादी नेता और देश में विपक्ष के पहले नेता. 1977 में इनका निधन हुआ.
यू. जी. कृष्णमूर्ति – भारतीय दार्शनिक. 2007 में इनका निधन हुआ.

Advertisement
Advertisement