विश्व चैंपियन भारत त्रिकोणीय श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के कारण रिलायंस आईसीसी एकदिवसीय चैंपियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई कामनवेल्थ बैंक सीरीज में दूसरे नंबर की टीम के तौर पर प्रवेश किया था लेकिन आठ में से केवल तीन मैच जीतने के कारण वह चैंपियनशिप तालिका में दक्षिण अफ्रीका से एक रेटिंग अंक पीछे तीसरे स्थान पर खिसक गया.
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि एडिलेड में श्रीलंका को तीसरे और निर्णायक फाइनल में 16 रन से हराकर खुद को प्रतिष्ठित आईसीसी वनडे चैंपियनशिप शील्ड हासिल करने की दौड़ में बनाये रखा.
ऑस्ट्रेलिया ने नंबर एक टीम के तौर पर त्रिकोणीय श्रृंखला में प्रवेश किया और वह खिताब जीतने में भी सफल रहा लेकिन 11 में से पांच मैच गंवाने के कारण उसे तीन रेटिंग अंक का नुकसान हुआ. ऑस्ट्रेलिया अब दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से नौ अंक आगे है तथा यदि वह एक अप्रैल की समयसीमा से पहले वेस्टइंडीज से पांचों वनडे मैच नहीं हारता तो फिर उसका लगातार तीसरे साल वनडे शील्ड हासिल करना तय है. इसके लिये उसे एक लाख 75 हजार डालर मिलेंगे.
दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 75 हजार डालर मिलेंगे. श्रीलंका ने इस बीच अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है. उसने पांच मैच जीते, इतने ही गंवाये जबकि भारत से एक मैच टाई खेला जिससे उसे तीन रेटिंग अंक का फायदा हुआ.