scorecardresearch
 

'बगावत' पर पार्टी नेताओं संग बैठक करेंगे पटनायक

ओडिसा की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) में विद्रोह की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई है. वह गुरुवार शाम ब्रिटेश से स्वदेश लौटे.

Advertisement
X
नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

ओडिसा की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) में विद्रोह की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई है. वह गुरुवार शाम ब्रिटेश से स्वदेश लौटे.

पटनायक ने कहा, 'सही समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा.'

उन्होंने हालांकि राज्यसभा सदस्य प्यारीमोहन महापात्रा से जुड़ सवालों को टाल दिया. महापात्रा के बारे में कहा जा रहा है कि पटनायक की अनुपस्थिति में उन्होंने पार्टी नेताओं की बैठक की और मुख्यमंत्री के खिलाफ विद्रोह का प्रयास किया.

इससे पहले पटनायक जब हवाईअड्डे पर पहुंचे तो उनके स्वागत में हजारों कार्यकर्ता पहले से ही वहां मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
Advertisement