scorecardresearch
 

पटनायक ने उड़ाई संप्रग के ‘आम आदमी’ की खिल्ली

कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के ‘आम आदमी’ के नारे की खिल्ली उड़ाते हुए उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि आम आदमी पेट्रोल की कीमत में हाल ही में की गई बढ़ोतरी के नीचे दबा हुआ है.

Advertisement
X
नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के ‘आम आदमी’ के नारे की खिल्ली उड़ाते हुए उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि आम आदमी पेट्रोल की कीमत में हाल ही में की गई बढ़ोतरी के नीचे दबा हुआ है.

पटनायक ने पेट्रोल की कीमत में 1.80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का कड़ा विरोध करते हुए कहा, ‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार, जिसने ‘आम आदमी’ के कल्याण का नारा दिया, वास्तव में ऐसे काम कर रही है जो ‘संवेदनहीन और झटका’ देने वाले हैं.’ खाद्य मंहगाई के पहले ही अब तक की सबसे ऊंची स्थिति पर पहुंचने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि गरीबों की मुश्किलों को और बढ़ाएगी.

पटनायक ने कहा कि लोग इन गरीब विरोधी नीतियों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. पार्टी पेट्रोल की कीमत में लगातार बढोतरी का विरोध करती रही है. वित्त मंत्री प्रफुल्ल घडाई ने भी पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के लिए संप्रग सरकार की आलोचना की. इस बीच सत्तारूढ़ बीजद की युवा इकाई ने राजभवन के पास प्रदर्शन किया.

Advertisement

बीजद विधायक विजय कुमार मोहंती ने कहा, ‘उड़सा की जनता कांग्रेस को पहले ही नकार चुकी है. अब पेट्राल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद पार्टी का सफाया होगा.’ संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल को ‘गरीब विरोधी’ बताते हुए समाजवादी पार्टी की राज्य इकाई ने कांग्रेस को वोट देने वाली आम जनता के हित में पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की.

Advertisement
Advertisement