scorecardresearch
 

भारत को ‘मिस’ कर रही हैं सनी लियोन

बिगबॉस के सीजन 5 में काम कर सुखिर्यों में आई कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन स्वदेश वापसी के बाद भारत को बहुत ‘मिस’ कर रही हैं.

Advertisement
X

बिगबॉस के सीजन 5 में काम कर सुखिर्यों में आई कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन स्वदेश वापसी के बाद भारत को बहुत ‘मिस’ कर रही हैं.

सनी लियोन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘लॉस एंजिलिस में बहुत अच्छा दिन गुजरा. बाहर आकर बहुत खुशी हुई. इसके बावजूद मैं भारत को बहुत मिस कर रही हूं. अब वापस जाने का लगभग समय आ चुका है.’ सन्नी से पूजा भट्ट के निर्देशन में बनने जा रही बहुचर्चित फिल्म ‘जिस्म 2’ में काम करने के लिए बिगबॉस के घर में जाकर महेश भट्ट ने बातचीत की थी.

सनी लियोन ने इस फिल्म में अभिनय के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं. ट्विटर पर अपने परिचय में खुद को भारत की वयस्क फिल्मों की स्टार बताने वाली सनी लियोन ने लिखा, 'जिस्म 2' में मैं अच्छी दिखूं इसलिए मैं मेहनत कर रही हूं.’

सनी अपनी कमनीय काया को और आकषर्क बनाने के लिये प्रतिदिन एक घंटा जिम में बिता रही है. इस बीच लियोन के प्रशंसकों को उनके भारत आने का बेसब्री से इंतजार है. एक प्रशंसक श्रेयस सिन्हा ने कहा, ‘सनी हम तुम्हें बेइंतहा प्यार करते हैं. मुझे इससे कोई मतलब नहीं कि दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है. तुम मजबूती और साहस की बेहतरीन मिसाल हो.’

Advertisement
Advertisement