scorecardresearch
 

BJP के कटाक्ष पर चिदंबरम का दो टूक जवाब

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने उनके बुरे समय से गुजरने को लेकर भाजपा द्वारा किये गये कटाक्ष पर कहा कि वह बुरे वक्त से नहीं गुजर रहे हैं बल्कि मुख्य विपक्षी दल गलत रास्ते अपना रहा है.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने उनके बुरे समय से गुजरने को लेकर भाजपा द्वारा किये गये कटाक्ष पर कहा कि वह बुरे वक्त से नहीं गुजर रहे हैं बल्कि मुख्य विपक्षी दल गलत रास्ते अपना रहा है.

दरअसल भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में गृह मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के समय कहा था कि चिदंबरम बुरे वक्त से गुजर रहे हैं और ऐसा गृह मंत्रालय के दिशाहीन कामकाज से प्रतिबिम्बित होता है.

चिदंबरम ने चर्चा का जवाब पूरा करने से पहले आदित्यनाथ को जवाब दिया कि वह बुरे वक्त से नहीं गुजर रहे हैं बल्कि योगी गलत तरीके अपना रहे हैं. गलत तरीके छोडिये तो आप मेरे काम की सराहना करेंगे. मेरा समर्थन करेंगे.’

उन्होंने कहा,‘हम सभी को (आंतरिक सुरक्षा के मामले में) मिल जुल कर काम करना चाहिए. राज्य और केन्द्र को तथा राजनीतिक दलों को, विपक्ष और सत्ता पक्ष के मिल जुलकर काम करने से देश और अधिक सुरक्षित बन सकता है.’

Advertisement
Advertisement