एयरसेल मैक्सिस डील में गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम का नाम सामने आने के बाद विपक्ष ने चिदंबरम के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया, जिसे देखते हुए स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
गौरतलब है कि जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया कि संदेह के घेरे में आई एयरसेल मैक्सिस डील में गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को जमकर फायदा पहुंचाया गया. ये चिट्ठी 24 अप्रैल को लिखी गई.
स्वामी का आरोप है कि अपने बेटे को फायदा पहुंचाने के लिए पी चिदंबरम ने इस डील को हरी झंडी दिलवाई. स्वामी के मुताबिक उन्होंने इस केस से जुड़े सभी सबूत सीबीआई, ईडी और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी को भी सौंप दिए हैं.