खराब फॉर्म में चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अगले महीने के आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि रोहित शर्मा की वापसी हुई है.
एड़ी की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे के अधिकांश मैचों और वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला से बाहर रहे तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम में रखा गया है लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
बंगाल के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को 17 सदस्यीय टीम में पार्थिव पटेल पर तरजीह दी गई है. इसके अलावा टीम में कोई आश्चर्यजनक बदलाव नहीं है. चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने टीम की घोषणा की.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम में वीरेंद्र सहवाग उपकप्तान होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के लिये शुकवार को सहवाग को कप्तान बनाया गया, चूंकि धोनी को आराम दिया गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये खुद को अनफिट बताने वाले युवराज सिंह के नाम पर विचार नहीं किया गया. टीम में पांच तेज गेंदबाज और दो स्पिनर (प्रज्ञान ओझा तथा आर अश्विन) हैं.
मुंबई के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम में बरकरार रखा गया है. टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होगा. इसके बाद सिडनी (तीन से सात जनवरी), पर्थ (13 से 17 जनवरी) और एडीलेड (24 से 28 जनवरी) में मैच होंगे.
टीम इस प्रकार है: एमएस धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण आरोन, रोहित शर्मा, प्रज्ञान ओझा, प्रवीण कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, जहीर खान (अस्थायी).