जनलोकपाल बिल की मांग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आजतक के साथ एक खास बातचीत में कहा कि सरकार ने हमारे साथ षडयंत्र किया. साथ ही अन्ना ने कहा कि अब हम सरकार से बात करने नहीं जाएंगे, अगर सरकार को बात करनी है तो वो खुद आए. अन्ना ने कहा कि सरकार हमारी टीम को तोड़ने की कोशिश कर रही है.
इससे पहले टीम अन्ना के वरिष्ठ सदस्य प्रशांत भूषण ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के उस बयान को झूठा करार दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मंत्रियों के खिलाफ आरोपों को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है.
भूषण ने गुरूवार को कहा था कि खुर्शीद का यह कहना कि मंत्रियों के खिलाफ लगे आरोपों को कोर्ट ने रद्द कर दिया है, झूठ है. सुप्रीम कोर्ट ने न तो किसी आरोप को देखा है और न ही किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से इसकी जांच हुई है. कुछ मामलों में खुद से जांच करा कर क्लीन चिट ले ली गई है, जैसा कि 2-जी मामले में पी चिदंबरम ने किया.