ब्रिटेन में प्राथमिक स्कूल के हर तीसरे बच्चे का मानना है कि अलबर्ट आइंस्टाइन एक रियलिटी टीवी स्टार है. इतना ही नहीं इनमें से एक चौथाई बच्चों का सोचना है कि स्टीफन हॉकिंग एक हेयर ड्रेसर हैं.
हालांकि 68 फीसदी बच्चों ने मार्क जूकरबर्ग की पहचान सोशल नेटवर्किंग साइट के संस्थापक मार्क जूकरबर्ग के रूप में की.
29 फीसदी बच्चों ने कहा कि उन्होंने हाल ही में रियलिटी टीवी शो ‘द एक्स फेक्टर’ और ब्रिटेन के ‘गॉट टेलेंट’ में आइंस्टाइन को देखा था जिनका निधन 1955 में हो चुका है.
आठ साल के 22 फीसदी बच्चों ने भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की पहचान हेयर ड्रेसर के रूप में की है. डेली मेल में यह खबर प्रकाशित हुई है.
11 से 14 साल के प्राथमिक स्कूल के ये एक तिहाई से अधिक बच्चे यह नहीं जानते कि आइजैक न्यूटन ने गुरूत्वाकर्षण सिद्धांत की खोज की थी.
इतना ही नहीं छह फीसदी बच्चों का सोचना है कि एक्स फैक्टर की जज तुलिसा कोंतोसतावलोस ने पेनसीलिन बनायी थी जबकि दस लाख बच्चों का मानना है कि रैपर प्रोफेसर ग्रीन वास्तव में बहुत बड़े शिक्षाविद् हैं.
इस अध्ययन को करवाने वाली कंपनी के एक अधिकारी जैफ मूडी ने कहा, ‘यह आंख खोलने वाला अध्ययन है कि आज के बच्चे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले महान वैज्ञानिकों और नेताओं के बारे में कम लेकिन मार्क जूकरबर्ग के बारे में अधिक जानते हैं.’