बेंगलूर मार्स क्लब की ओर से खेलते हुए एक स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ी की मैदान पर दिल के दौरे से मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. जब इस खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा तो वहां स्टेडियम के बाहर कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं था और टीम के साथी खिलाड़ियों ने वेंकटेश को ऑटो भाड़ा कर अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस फुटबॉल खिलाड़ी का नाम वेंकटेश था, जिसकी उम्र 34 वर्ष थी.
पुलिस ने कहा, ‘वेंकटेश बेंगलूर मार्स क्लब की ओर से खेलता था, उसे साउथ वेस्टर्न रेलवे के खिलाफ मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.’
वेंकटेश को मैच के अंतिम पलों में स्ब्स्टीच्यूट के रूप में उतारा गया था.
मैच के रेफरी ए. लॉरेंस ने बताया, ‘वेंकटेश को मैदान में उतरे अभी पांच मिनट ही हुए थे कि वो मैदान में गिर पड़ा. उसका मैदान पर प्राथमिक उपचार किया गया. फिर उसे मैदान से बाहर स्ट्रेचर पर ले जाया गया.’
वेंकटेश के व्यथित पिता आर. धनराज ने कहा, ‘सुबह जब मेरा बेटा घर से निकला था तो वह बिल्कुल ठीक था.’ उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि वेंकटेश को कोई गंभीर बीमारी भी कभी नहीं रही है.’
यह घटना उस बेंगलूर में हुई है जहां 2004 में एक मैच के दौरान डेंपो के ब्राजीलियाई खिलाड़ी क्रिस्टियानों जूनियर की मोहन बागान के गोलकीपर सुब्रता पॉल से टक्कर के बाद मौत हो गई थी.