ITO विकास भवन के दूसरी मंजील पर भंयकर आग लग गई. मौके पर लगभग 20 फाय़र टेंडर की गाड़ी आग बुझाने में लगी है.
आग विकास भवन के वन्य एंव जीव विभाग के दफ्तर में लगी है. आग से किसी आदमी का तो अभी तक कोई नुकसान तो नही हुआ है पर आफिस के सारे कागजात समेत कई चीजें जलकर खाक हो गई है.
आग दोपहर करीब 1 बजे के आसपास लगी थी. फायर कर्मी आग पर काबू तो पा लिया है पर अभी भी आग बुझाने का काम चल रहा है. एसी के शॉर्ट-शर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.