scorecardresearch
 

थकान मसला नहीं: महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले एक मात्र टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया थकी नहीं है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले एक मात्र टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया थकी नहीं है.

इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को सात सप्ताह तक चलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबलों में खेलना है.

ओ.आर. टॉम्बो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर धोनी ने पत्रकारों से कहा, 'सभी खुश हैं. मुझे नहीं लगता कि थकान कोई मसला है. हम सभी आईपीएल में खेलकर लुत्फ उठा रहे हैं. यह ऐसा प्रारूप है जिसमें आप अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे होते. आईपीएल का समय थोड़ा ज्यादा है लेकिन आपको कुछ ही मैच खेलने होते हैं.'

धोनी ने कहा कि अगले सप्ताह शुरू होने वाले आईपीएल मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा.

धोनी ने कहा, 'यह अलग तरह का खेल है. मैं हमेशा मानता हूं कि युवा खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा मंच है क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है. साथ ही आईपीएल आपको फिट रखने में मदद करता है.'




Advertisement
Advertisement