अपराधियों के नाम रेड कार्नर नोटिस जारी करने वाली संस्था इंटरपोल के प्रमुख की फेसबुक पर पहचान पर ही ही कुछ लोगों ने सेंध लगा ली दी है.
इंटरपोल के प्रमुख रोनाल्ड के नोबल के नाम से अपराधियों ने फेसबुक पर प्रोफाइल बनायी. अपराधियों ने इस प्रोफाइल का उपयोग कर एजेंसी से अभियान के बारे में सूचना प्राप्त की.
हांगकांग में पहले इंटरपोल इंफार्मेशन सिक्युरिटी कांफ्रेंस में नोबेल ने कहा, ‘अभी अभी इंटरपोल की टीम को पता चला है कि इंटरपोल के महासचिव के रूप में दो प्रोफाइल मेरी पहचान धारण करने की कोशिश में हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘एक फर्जी प्रोफाइल भगोड़ों के संबंध में हमारे एक हालिया इंफ्रा रेड अभियान के बारे में सूचना हासिल करने के फिराक में था.’