आजतक के सहयोगी FM रेडियो चैनल ओये ने पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए सलमान खान की मुहिम का समर्थन किया है.
सरबजीत की बहन और ओये के रेडियो जॉकी के सिग्नेचर वाला एक Being Human टी-शर्ट पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भेजा जाएगा. इस टी-शर्ट पर सरबजीत को रिहा करने की अपील भी लिखी गई है.