scorecardresearch
 

MCD चुनाव रविवार को, दिल्‍लीवाले हैं तैयार

राजधानी दिल्ली के निवासी रविवार को होने वाले निकाय चुनाव में मैदान में उतरे 2,400 उम्मीदवारों में से तीन नव गठित नगर निगम के पाषर्दों को चुनने के लिए मतदान करेंगे.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली के निवासी रविवार को होने वाले निकाय चुनाव में मैदान में उतरे 2,400 उम्मीदवारों में से तीन नव गठित नगर निगम के पाषर्दों को चुनने के लिए मतदान करेंगे.

एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के इस चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे खत्म हो गया. इस चुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार को होगी. गौरतलब है कि एमसीडी को अब तीन भागों में बांटा जा चुका है: पूर्व, उत्तर और दक्षिण.

इस चुनाव को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ ही विपक्षी भाजपा के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 18 महीने रह गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने कल होने वाले मतदान के लिए लगभग 70 हजार अधिकारियों और 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

कुल 11 हजार 500 पोलिंग बूथों में से 55 को अति संवेदनशील और 275 को संवेदनशील घोषित किया गया है. रविवार को होने वाले मतदान में कुल एक करोड़ 12 लाख मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें उत्तरी दिल्ली के 42.95 लाख, दक्षिणी दिल्ली में 42.67 और पूर्वी दिल्ली में 27.16 मतदाता शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement