scorecardresearch
 

कोर्ट का फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत: कुरैशी

देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने गुरुवार को झारखण्ड से राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव को रद्द करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज किए जाने के राज्य उच्च न्यायालय के फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत बताया.

Advertisement
X
एस.वाई. कुरैशी
एस.वाई. कुरैशी

देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने गुरुवार को झारखण्ड से राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव को रद्द करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज किए जाने के राज्य उच्च न्यायालय के फैसले को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत बताया.

कुरैशी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सफलता. अच्छा महसूस करने का समय.' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी न्यायालय के फैसले का समर्थन किया. पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, 'न्यायालय ने राज्य सरकार से मामले की जांच के लिए कहा है. यह अच्छा कदम है और हम इसका स्वागत करते हैं.'

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप बालमुचु ने निर्वाचन आयोग के फैसले को मंगलवार को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जिसे न्यायालय ने गुरुवार को खारिज कर दिया.'

एक निर्दलीय उम्मीदवार के रिश्तेदार की कार से आयकर विभाग द्वारा रांची के बाहरी इलाके में 2.15 करोड़ रुपये जब्त किए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना पिछले शुक्रवार को रोक दी थी और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से चुनाव की अधिसूचना रद्द करने की अनुशंसा की थी.

Advertisement
Advertisement