scorecardresearch
 

नूपुर तलवार को मिली 30 अप्रैल तक राहत

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने बुधवार को आरुषि-हेमराज हत्याकांड की आरोपी दंत चिकित्सक नूपुर तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट की अवधि बढ़ाकर अगली सुनवाई की तिथि 30 अप्रैल तक कर दी.

Advertisement
X

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने बुधवार को आरुषि-हेमराज हत्याकांड की आरोपी दंत चिकित्सक नूपुर तलवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट की अवधि बढ़ाकर अगली सुनवाई की तिथि 30 अप्रैल तक कर दी.

सीबीआई ने बुधवार को विशेष अदालत में दायर अर्जी में कहा था कि पहले जारी गैर जमानती वारंट की मियाद बुधवार को खत्म हो गई थी इसलिए नूपुर की गिरफ्तारी के लिए इसे फिर से जारी करने की जरूरत है.

जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने सीबीआई की याचिका का विरोध किया और कहा, चूंकि नूपुर की जमानत याचिका सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित है इसलिए जांच एजेंसी को आरोपी को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए. अदालत ने 30 अप्रैल तक के लिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है.

Advertisement
Advertisement