कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान पीए संगमा के साथ अरविंद नेताम भी मौजूद थे. इसी से नाराज होकर कांग्रेस से उन्हें पार्टी से सस्पेंड किया.
गौरतलब है कि पीए संगमा राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिन्होंने गुरुवार को अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया. अपनी दावेदारी को संगमा ने 'जनजातीय एकता की जीत' बताया था.
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 19 जुलाई को होना है. संगमा के पर्चा दाखिल करने के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी व पार्टी के अन्य नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज तथा अरुण जेटली शामिल थे.